हमारे बारे में

“हमारा लक्ष्य श्री आदिनाथ राधा माधव गौशाला में गौ माता की सेवा करना है”

पवित्र गौ माता

गौ सेवा का क्या महत्व है
सभी माताओ में गौ का सबसे सर्वोच्च स्थान है क्योकि गाय का शरीर देवभूमि है जहाँ गौ के शरीर में ३३ कोटि देवी देवता विराजमान होते है,भगवान श्री राधारमन के ईष्टदेव गौमाता की सेवा का नेक कार्य आपश्री की अपनी ” श्री आदिनाथ राधा माधव गौशाला समिति के द्वारा किया जा रहा है ।
और पढो

गौ सेवा

भगवान श्री राधारमन के ईष्टदेव गौमाता की सेवा का नेक कार्य आपश्री की अपनी ” श्री आदिनाथ राधा माधव गौशाला समिति के द्वारा किया जा रहा है । इस गौशाला में ऐसी 225 गौमातायें है जो कि बृह , असहाय बांझ आदी है । भगवान श्री श्याम की अनुकम्पा से इन गौमाताओं की सेवा कार्य आपश्री जैसे करूणामय दानदाताओं के सहयोग से सम्पादित हो रहे है । गौशाला ऐसी वृद्व गायों को प्रतिदिन दूर दराज के क्षेत्रों से लाकर सहारा देने का एक प्रयास कर रही है । कृपया ऐसे सफल सेवा यज्ञ में आपश्री स्वयं अपने ईष्टमित्रों , परिवारजनों , शहरवालों को इस महान पवित्र यज्ञ में जोड़कर अनुग्रहित करें ।

 

हमारा मिशन

सामर्थ्यनुसार ऐसा प्रयास किया गया है कि गौशाला के बाहर से जाती गौमाता के लिए उचित आहार व पानी को उचित व्यवस्था हो अत : गोदेवी के लिये जो श्रद्धा व मेवा द्वारा अपने व अपने परिवार के कल्याण की इच्छा रखते हैं उनसे प्रार्थना की जाती है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार तन मन धन से योगदान दें ताकि बाहर रहती ज्यादा से ज्यादा गौ माताओं की गौशाला में ही सेवा हो सके |

अभी दान करें

आयोजन

कोई भी सेवा ऐसी नहीं है जो गौ सेवा से बड़ी हो |

दान योगदान

इस संसार में बहुत से धर्म है परन्तु कोई भी धर्म गौ धर्म से बड़ा नहीं है , कोई भी सेवा ऐसी नहीं है जो गौ सेवा से बड़ी हो |